दोस्तों आज हम जानेंगे डायनासोर के मुख्य प्रकार और उनसे जुडी रोचक बाते के बारेमे तो चलते है। वैसे देखा जाये तो डायनासॉरस में बहुत सारी प्रजातियाँ नाम और प्रकार है। मगर हम उनमेसे कुछ खास प्रजातियों और प्रकारो के बारे में जानते है। अभी तक वैज्ञानिको ने २००० से भी ज्यादा डायनोसॉरस के प्रजातियों का पता लगाया है। वैज्ञानिको को दुनिया के हर एक हिस्सों मे डायनोसॉरस के अवशेष मिले है। उनके अनुसार डायनोसॉरस के लगभग १४ से १५ करोड़ साल राज किया होगा।
डायनोसॉरस के प्रजातिओका अस्तित्व लगभग सात करोड़ साल पहले एक भयंकर बड़ी दुर्घटना से ख़तम हो गया। (डायनोसोरस का इतिहास) मगर कुछ वैज्ञानिको के रिसर्च की वजह से हमें इन Dinosaurs के मुख्य प्रजातियों का पता चला है। तो आइये हम डायनासॉरस के मुख्य प्रजातियों के बारे में जानने की कोशिश करते है।
The main types of Dinosaurs and History
१. टायरानोसॉरस /टी रेक्स (Tyrannosaurus/ T-Rex)
टायरानोसॉरसदुनिया के उन हिस्सों में रहते थे, जहा पर अभी दक्षिणी और पश्चिमी अमेरिका है। टायरानोसॉरस की लम्बाई १३ से १४ मीटर तक रह सकती है और उनका वजन ७ से ८ टन तक हो सकता है।
टायरानोसॉरस आज से ६५ लाख साल पहले क्रिटिशियस काल में हुवा करते थे। उनके दौडनेकी की रफ़्तार २० से ७० किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है और ओ अपने विशाल सिर और लंबी पुंछ से अपने शरीर का संतुलन बनाये रखते थे। टायरानोसॉरस डायनासोर मासाहारी जिव थे और उन्हें "टी-रेक्स" के नाम से भी जाना जाता है।
T-rex/Tyrannosaurus
२. ट्रीसिराटप्स (Triceratops)
इन डायनासॉरस को तीन सिंग वाले सर की वजह से उसे ट्रीसिराटप्स नाम रखा गया है। ये डायनोसॉरस की प्रजाति हमेशा झुंड में रहते थे।इन डायनोसॉरस के अवशेष पश्चिमी और उत्तरी अमेरिका में पाये गये है।
Triceratops एक बहुत भारी बड़े और एक शाकाहारी डायनोसोरस थे, और ये डायनासॉरस ७ करोड़ साल पहले क्रिटिशियस युग के अंत तक थे।
Triceratops
३. अपेटोसॉरस (Apatosaurus/Brontosaurus)
अपेटोसॉरस एक विशाल डायनासॉरस था। जिसे ब्रॉन्टोसोरस भी कहते है, इस डायनासॉरस के अवशेष १८७७ में "चार्ल्स मार्श" ने खोजी थी। इस डायनासॉरस की लंबाई २० से २५ मीटर तक हो सकती है और वजन २० से २५ टन तक हो सकता है। ये दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा प्राणी था और ये डायनासॉरस शाकाहारी थे।
अपटोसॉरस को अपने पूर्ण आकार में आने के लिये १० से ११ साल लगते है। इस डायनासॉरस की लंबी पुंछ होती थी, जो की उसकी लंबी गर्दन को संतुलन बनाये रखती थी। ये डायनासॉरस जुरासिक काल में आज से १५ करोड़ साल पहले हुवा करते थे।
Brontosaurus,Apatosaurus
४. जिगानोटोसॉरस (Giganotosaurus)
जिगानोटोसॉरसआकार में टी-रेक्स डायनासॉरस से भी बड़े डायनासॉरस थे और ओ अपने दो पैरो पे चलते थे। उनका वजन १२ से १३ टन तक हो सकता है और उनके दौडनेकी रफ़्तार १६ से २० किलोमीटर प्रति घंटा थी। इनकी खोपड़ी बहोत बड़ी होने के बावज़ूद ये डायनोसोरस तेज दौडनेके साथ साथ अपने शरीर का संतुलन बनाये रखते थे।
जिगानोटोसॉरस बहुत ही होशियार शिकारी थे, ओ अपने शिकार के गंध को बहोत ही दूर से और गहराई से सुंग लेते थे। इनका जीवाश्म १९९३ में मिला था।
Giganotosaurus
५. स्पायनोसॉरस (Spinosaurus)
स्पायनासॉरसबहोत ही बड़े डायनोसॉरस थे, जिसकी लंबाई १२ से १५ मीटर तक और उनका वजन १० से १२ टन तक हो सकता था। शायद ये डायनासॉरस बहोत ही बड़े मासाहारी डायनासॉरस थे।
स्पायनासॉरस का नाम उनकी विशाल पिठ से हो सकता है, जो उनके शरीर के उपर बहोत बड़ी पीठ है जिसकी लंबाई १.५ से २ मीटर तक हो सकती है। ये डायनोसोरस दो पैरो पे चलते थे और आ अपने चारों पैरो का इस्तेमाल करके नीचे झुक कर भी अपना शिकार कर सकते थे।
Spinosaurus
६. एलोसोरस (Allosaurus)
एलोसोरस एक मासाहारी डायनासॉरस था, जिसके तेज और लंबे दांत थे।एलोसॉरस के जीवाश्म अमेरिका में पाये गये है। एलोसॉरस आज से १५ करोड़ साल पहले जुरासिक काल में हुवा करते थे, एलोसोरस का वजन २ से ३ टन तक हो सकता है और लंबाई ८ से ९ मीटर तक हो सकती है।
एलोसॉरस की खोपड़ी बहुत ही बड़ी थी और ओ अपनी पुंछ से शरीर और सिर का संतुलन बनाये रखता था। इनके जीवाश्म पश्चिमी अमेरिका में पाए गए थे।
Allosaurus
७. वेलोसिरेप्टर (Velociraptor)
वेलोसिरेप्टरआज से ७० लाख साल पहले क्रिटिशियस काल में हुवा करते थे। वेलोसिरेप्टर की लंबाई २ से २.५ मीटर तक हो सकती है और ऊचाई ०.५ से १ मीटर तक हो सकती है।
वेलोसिरेप्टर का वजन १५ से २५ किलो तक हो सकता है। सबसे पहले वेलोसिरेप्टर का जीवाश्म १९२२ में "मंगोलियन गोबी मरुस्थल" में मिला था।
वेलोसिरेप्टर एक बहोत ही चालाक शिकारी था, उनका शिकार करने का तरीका बहुत ही ज़बरदस्त था, वो अपने शिकार को पैरो के पंजो से वार कर के शिकार को घायल करता था।
greatful source
ReplyDelete