हिंदी में Guest post सबमिट करें - Submit Guest Post

दोस्तों आप एक Blogger है तो आपको Guest Post, Guest Article या Guest Blogging के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। एक ब्लॉगर द्वारा तैयार की गयी पोस्ट या आर्टिकल को किसी अन्य व्यक्ति के ब्लॉग पर पब्लिश करना मतलब Guest Posting या Guest Blogging कहलाता है।

हिंदी में Guest post सबमिट करें - Submit Guest Post

Guest Posting का उपयोग अपने ब्लॉग का referral Traffic बढ़ाने के लिए अच्छे तरीके से होता है, और तो और high Quality do follow backlink बनाने के लिए, Blog की authority बढ़ाने के लिए भी बहुत उपयोगी होता है।

यदि आप हमारे " Alone World " blog पर Guest Post लिखना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए पॉइंट और नियम को ध्यान से पढ़ना होगा। अगर आपको सभी पॉइंट और नियम अच्छे लगे तो, उसके बाद आप हमारे ब्लॉग साईट पर Hindi में Guest Posting कर सकते है।

Guest Post/Guest Article कैसा होना चाहिए?

1. Guest Post या Guest Article " हिंदी " में होना चाहिए, जहाँ English words का इस्तेमाल करना जरुरी है, वहाँ आप English शब्दों का प्रयोग कर सकते है। और एक बात "Hinglish" में पोस्ट नहीं लिखना है। (उदाहरण के लिए आप हमारे साईट की कोई भी पोस्ट देख सकते है)

2. Guest Post कम से कम 800 words का होना आवश्यक है।

3. आपने लिखा हुआ आर्टिकल किसी अन्य blog या website से कॉपी किया हुआ नही होना चाहिए, अपना ख़ुद का Original content लिखे जिससे आपकी Guest Post पब्लिश होने में आसानी हो।

4. Quality content पर ज्यादा focus करे, जिससे आपका पोस्ट पढ़ने वाले रीडर को पढ़ने में आसानी और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान हो सके।

5. आपके लिखे आर्टिकल में जहा जरुरत है वहा Paragraph दे, जिससे आपकी पोस्ट अच्छी दिखे और पढ़ने में आसानी हो।

6. आपके पोस्ट में एक पोस्ट रिलेटेड Copyright free Image होना बहुत आवश्यक है।

7. पोस्ट में Heading 1, H2, H3 का जरुरत अनुसार प्रयोग करे।

8. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आपके Guest Post या Guest Article का टॉपिक हमारे blog साईट के "Category" से मेल खाना चाहिए। और Category का उल्लेख जरुर करे।

9. आवश्यकता हो तो आप Youtube embed video को भी add कर सकते हैं।

10. Post के end में अपना Bio और Blog के बारे में एक छोटा सा description ज़रूर दें।

Guest Post/Guest Article के कुछ आसान नियम

1. अपने Article के बीच में कोई भी link का प्रयोग ना करें। हम आपके Blog Post या आपके Website के लिए "dofollow backlinks" जरुर provide करेंगे।

2. Guest Post या Guest Article का टॉपिक हमारे blog साईट के "Category" से मेल खाना चाहिए। या आप Category का उल्लेख करे।

3 . Affiliate marketing या Advertising स्वीकार नहीं किया जायेंगा।

4. आपका पोस्ट रिलेटेड Image "Copyright free" होना चाहिए।

5. Original content लिखे, Duplicate content रहा तो आपकी गेस्ट पोस्ट remove की जायेंगी या पब्लिश नहीं होंगी।

6. पोस्ट या आर्टिकल का फॉर्मेट नोटपैड या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में भेजे।

7. आपने दिया गया Guest Post या Guest Article अन्य blog या website पर पब्लिश ना करे, यदि आप ऐसा करते हो तो आपका पोस्ट तुरंत पर्मनंट रिमूव किया जायेंगा।

8. किसी भी कारणवश Guest Post/Guest Article में बदलाव या रिमूव करने का पूरा अधिकार "aloneworld.in" को होंगा।

Guest Post - Guest Article हमें send करने का तरीका।

1. पोस्ट या आर्टिकल को " aloneworld21@gmail.com " इस email id पर भेजे।

2. अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर जरुर जोड़े। (मोबाइल नंबर अनिवार्य नहीं है)

3. Email के Subject में " Guest Post " जरुर लिखे।

4. पोस्ट या आर्टिकल का फॉर्मेट नोटपैड या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में भेजे।

5. अपने पोस्ट Images को जरुर attached करे।

तो दोस्तों आशा करते है की, ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखकर, आप हमारे blog पर जरुर Guest Post या Guest Article करना चाहेंगे। यदि आपको अभी भी कुछ समस्या है तो हमें हिंदी में Contact कर सकते है, या फिर हमें comment करके पूछ सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)